You are currently viewing Bihar Post Matric Scholarship 2025-26 Apply Start , Check Last Date (Date Extended),  Eligibility, Documents
Bihar Post Matric Scholarship 2024-25 & 2025-26

Bihar Post Matric Scholarship 2025-26 Apply Start , Check Last Date (Date Extended), Eligibility, Documents

बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2025-26: अगर आप बिहार के रहने वाले छात्र हैं और आपने 10वीं पास कर ली है, तो ये खबर आपके लिए है! बिहार सरकार आपको पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप दे रही है, जिसके लिए आप अप्लाई कर सकते हैं। इस आर्टिकल में, हम आपको बिहार पीएमएस स्कॉलरशिप 2024-25 और 2025-26 के बारे में पूरी जानकारी देंगे। इसलिए, इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।

जी हाँ, हम आपको बताना चाहते हैं कि बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2025-26 के लिए नई तारीखों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, सभी छात्र-छात्राओं को अपनी कैटेगरी के हिसाब से अलग-अलग वेबसाइट पेज पर अप्लाई करना होगा। इसके लिए, आपको कुछ कागजात स्कैन करके अपलोड करने होंगे और कुछ योग्यताएं पूरी करनी होंगी। पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगी।

अंत में, हम आपको कुछ ज़रूरी लिंक्स देंगे, जिनसे आप इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं और इसका फायदा उठा सकते हैं।

Bihar Post Metric Scholarship 2025-26 : Overview

लेख का नाम Bihar Post Matric Scholarship 2025
लेख का प्रकार Scholarship
कौन आवेदन कर सकता है? बिहार राज्य के सभी SC, ST BC and ECB वर्ग के विद्यार्थी जिन्होंने 10वीं / मैट्रिक पास कर लिया है वे आवेदन कर सकते है।
शैक्षणिक वर्ष 2024-25, 2025-26
आवेदन प्रक्रिया की वर्तमान स्थिति? Started
आवेदन का तरीका? Online
ऑनलाइन आवेदन कब से शुरू होंगे? 15th September, 2025 – शैक्षणिक वर्ष 2025-26, 25th August, 2025 – शैक्षणिक वर्ष 2024-25
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि? शैक्षणिक वर्ष 2025-26: अंतिम तिथि 25-12-2025 (Extended)

शैक्षणिक वर्ष 2024-25: अंतिम तिथि 25.12.2025 (Extended)

स्कॉलरशिप की राशि जल्द ही जारी होगी? Announced Soon
आधिकारिक वेबसाइट Click Here

 

Bihar Post Metric Scholarship 2025-26 : Eligibility Criteria

बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2025 के लिए अप्लाई करने वाले सभी छात्रों को कुछ ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होंगी, जो इस प्रकार हैं:

  • सभी छात्र बिहार के रहने वाले होने चाहिए.
  • स्टूडेंट्स अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग के होने चाहिए.
  •  अप्लाई करने वाले विद्यार्थी ने 10वीं पास कर ली हो और 11वीं, 12वीं, डिप्लोमा, आईटीआई, स्नातक या स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहा हो.
  • परिवार की सालाना इनकम ₹3 लाख से कम होनी चाहिए.

ऊपर बताई गई सभी योग्यताओं को पूरा करके आप आसानी से इस स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं और इसका फायदा ले सकते हैं.

Bihar Post Metric Scholarship 2025-26 : Required Documents

बिहार पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले सभी छात्रों को कुछ दस्तावेज़ जमा करने होंगे, जो इस प्रकार हैं:

  •  छात्र का आधार कार्ड
  •  छात्र का बैंक खाता पासबुक
  •  बिहार राज्य का निवास प्रमाण पत्र
  • सभी छात्रों का जाति प्रमाण पत्र
  •  परिवार का आय प्रमाण पत्र
  • बोनाफाइड सर्टिफिकेट
  • नामांकन रसीद या शुल्क संरचना
  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट और प्रमाण पत्र (अगर हो तो)
  • समय-समय पर मांगे जाने वाले अन्य दस्तावेज़
  •  पासपोर्ट साइज फोटो और
  • चालू मोबाइल नंबर

इन सभी दस्तावेज़ों को आपको ऑनलाइन स्कैन करके अपलोड करना होगा ताकि आप इस योजना का पूरा फायदा उठा सकें।

How to Apply Bihar Post Metric Scholarship 2025-26

बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2025-26 के लिए अप्लाई करने के लिए, BC/EBC और SC/ST कैटेगरी के स्टूडेंट्स को अलग-अलग वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा, लेकिन दोनों का तरीका लगभग एक जैसा ही है। यहां बताया गया है कि आपको क्या करना है:

सबसे पहले, बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2025-26 की वेबसाइट pmsonline.bihar.gov.in पर जाएं। वहां आपको अलग-अलग लिंक मिलेंगे, आप किसी भी लिंक से अप्लाई कर सकते हैं।

अगर आप BC/EBC के लिए अप्लाई कर रहे हैं, तो Apply For 2025-26 (BCEBC) पर क्लिक करें, नहीं तो Go to SC/ST Portal पर क्लिक करें। SC/ST पोर्टल पर आपको Apply For 2025-26 (SCST) का ऑप्शन दिखेगा। इसके बाद का प्रोसेस सभी के लिए एक जैसा ही है।

Apply For 2025-26 (BCEBC) या Apply For 2025-26 (SCST) पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा।

यहां आपको application के लिए OTR नंबर डालना होगा, जो आपको NSP की वेबसाइट पर मिलेगा।

NSP मोबाइल ऐप से OTR पाने का तरीका:

  • Google Play Store से NSP OTR ऐप डाउनलोड करें|
  •  ऐप खोलें और Register पर क्लिक करें। सभी guidelines को ध्यान से पढ़ें, I Agree to the following पर टिक करें और Next पर क्लिक करें।
  • अपना मोबाइल नंबर और OTP डालें। इमेज से Captcha Code डालकर Verify करें।
  • eKYC करने के लिए अपना आधार नंबर डालें। अगर आधार नहीं है, तो EID डालें। अगर दोनों नहीं हैं, तो I don’t have Adhaar/EID पर टिक करें। आधार नंबर डालने के बाद Next पर क्लिक करें।
  • ऐप को कुछ permission देनी होंगी, उन्हें allow कर दें। यह आपके फोन के कैमरे से आपकी फोटो लेकर eKYC कर देगा। इसके लिए आपके फोन में AdhaarFaceRD ऐप होनी चाहिए।
  • जैसे ही आपका फेस कैप्चर होगा, आपकी जानकारी दिखाई देगी। अगर कोई जानकारी नहीं है, तो उसे भरें। फिर Next पर क्लिक करके I Agree पर क्लिक करें। आपको एक Reference Number मिल जाएगा।
  • अब Login पर क्लिक करें। Reference Number और OTP डालकर Next पर क्लिक करें। eKYC Face Auth में आपको Not Verified दिख रहा होगा। Proceed for Face Authentication पर क्लिक करें।
  • आपके फोन में AdhaarFaceRD ऐप होनी चाहिए। टिक करके proceed पर क्लिक करें।
  • अपना फेस कैप्चर करें। जैसे ही आपका फेस कैप्चर होगा, स्क्रीन पर आपका OTR नंबर दिख जाएगा। इसे नोट कर लें।

NSP की वेबसाइट से OTR पाने का तरीका:

  • OTR के लिए National Scholarship Portal (NSP) की वेबसाइट पर जाएं। होम पेज पर Get your OTR के नीचे Apply Now का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
  • अपना आधार नंबर डालकर अपना OTR बनाएं। इसके लिए आपके PC में webcam होना चाहिए। आप चाहें तो मोबाइल से भी कर सकते हैं।
  • आप play store से NSP OTR ऐप डाउनलोड करके भी OTR बना सकते हैं।

PMS पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर्म भरें:

  • OTR बनने के बाद, PMS पोर्टल पर आकर OTR से लॉग इन करें।
  • OTR नंबर डालें। OTP आएगा, उसे डालकर Login पर क्लिक करें। एक popup दिखेगा, जिसमें लिखा होगा कि OTR की जानकारी NSP पोर्टल से ली जा रही है। अपना आधार नंबर और जन्मतिथि (DOB) डालें और Submit करें।
  • जैसे ही आप सबमिट करेंगे, आपका नाम दिखेगा। अपना मोबाइल नंबर डालकर OTP भेजें। OTP डालकर अपनी District और category सेलेक्ट करें और Final Submit पर क्लिक करें।
  • नए पेज पर डिटेल्स को पढ़ें और Update Personal Details पर क्लिक करें।
  • अपनी डिटेल्स को सही से भरें और Save पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Certificate Details पर क्लिक करें। यहां जो भी डॉक्यूमेंट मांगे गए हैं, उन्हें डालें और उनकी डेट्स को ध्यान से डालें। सभी documents अपलोड करने के बाद Go to Home पर क्लिक करें।
  •  यहां थोड़ा नीचे आने पर आपको अपना फोटो भी अपलोड करना होगा। फोटो के नीचे अपलोड के ऑप्शन पर क्लिक करें और फोटो अपलोड करें। उसके बाद Go to Home पर क्लिक करें।
  •  Apply For Scholarship पर क्लिक करें। यहां मांगी गई डिटेल्स को सही से भरें। यहां आपसे कोर्स की सारी जानकारी मांगी जाएगी, जिसे आपको सही से भरना होगा।
  • फिर नीचे Preview पर क्लिक करके एक बार फॉर्म को चेक कर लें। अगर कुछ गलत है तो preview में नीचे edit का ऑप्शन भी है, आप यहां से एडिट कर सकते हैं।
  • अगर preview में जानकारी सही है तो Next पर क्लिक करें। यहां आपको declaration पर टिक करना होगा। सभी पर टिक करने के बाद OTP generate करके OTP डालें और Next पर क्लिक करें।
  • नए पेज में आपको अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे। अपने डॉक्यूमेंट के साथ Bonafide Certificate को कॉलेज से verify करवाकर अपलोड करें। साथ ही फीस की receipt की इमेज भी अपलोड करें।
  •  सभी डॉक्यूमेंट अपलोड हो जाने के बाद Final Submit पर क्लिक करें। आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा।

ध्यान दें:

  • सभी डॉक्यूमेंट PDF फाइल में ही अपलोड करें।
  • फाइनल फॉर्म की कॉपी को अपने कॉलेज या स्कूल में जमा करवा दें।

How to Apply Bihar Post Metric Scholarship for BC 2024-25

अगर आप BC, EBC, SC या ST कैटेगरी के स्टूडेंट हैं और बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2025 के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं, तो ये स्टेप्स फॉलो करें:

BC और EBC कैटेगरी के स्टूडेंट्स के लिए

स्टेप 1: पोर्टल पर नया रजिस्ट्रेशन करें और लॉग इन डिटेल्स पाएं

1. सबसे पहले बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
2. होम पेज पर Student टैब पर क्लिक करें।
3. Registration for BC/EBC Student का ऑप्शन चुनें और अपने वर्ग के अनुसार क्लिक करें।
4. एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको New Students Registration for (BC-EBC 2024-25) का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
5. दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और Continue पर क्लिक करें।
6. रजिस्ट्रेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें और Submit पर क्लिक करके लॉग इन डिटेल्स प्राप्त करें।

स्टेप 2: पोर्टल में लॉग इन करें और ऑनलाइन अप्लाई करें

1. सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन करने के बाद डैशबोर्ड पर जाएं।
2. Login For Already Registered Students for (BC-EBC 2024-25) का ऑप्शन चुनें।
3. लॉगिन पेज खुलने पर अपनी डिटेल्स भरें और पोर्टल में लॉग इन करें।
4. एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यान से भरें।
5. सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपलोड करें।
6. आखिर में Submit पर क्लिक करें। आपको ऑनलाइन आवेदन की रसीद मिलेगी, जिसे प्रिंट करके सुरक्षित रख लें।

SC और ST कैटेगरी के स्टूडेंट्स के लिए

स्टेप 1: पोर्टल पर नया रजिस्ट्रेशन करें और लॉग इन डिटेल्स पाएं

1. बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2025 की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
2. होम पेज पर Student टैब पर क्लिक करें।
3. Registration for SC/ST Student का ऑप्शन चुनें और अपने वर्ग के अनुसार क्लिक करें।
4. एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको New Students Registration for (SC-ST 2024-25) का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
5. दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और Continue पर क्लिक करें।
6. रजिस्ट्रेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें और Submit पर क्लिक करके लॉग इन डिटेल्स प्राप्त करें।

स्टेप 2: पोर्टल में लॉग इन करें और ऑनलाइन अप्लाई करें

1. सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन करने के बाद डैशबोर्ड पर जाएं।
2. Login For Already Registered Students for (SC-ST 2024-25) का ऑप्शन चुनें।
3. लॉगिन पेज खुलने पर अपनी डिटेल्स भरें और पोर्टल में लॉग इन करें।
4. एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यान से भरें।
5. सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपलोड करें।
6. Submit पर क्लिक करें। आपको ऑनलाइन आवेदन की रसीद मिलेगी, जिसे प्रिंट करके सुरक्षित रख लें।

इस तरह आप बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2025 के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं और इसका फायदा उठा सकते हैं।

Important Links

Apply Online (BC & EBC) || (SC & ST)
Date Extended Notice Download Now
Official Notification Download Here
Direct Apply Link (BC & EBC) Apply Here
Direct Apply Link (SC & ST) Apply Here
Direct Apply Link (BC & EBC) 25-26 Apply Here
Direct Apply Link (SC & ST) 25-26 Apply Here
Direct Link For Other Click Here
NSP Website Link for OTR Click Here
Student Login (BC & EBC) || (SC & ST)
Application Status
(BC & EBC) || (SC & ST)
Join Us WhatsApp || Telegram

 

निष्कर्ष

मैट्रिक पास बिहार के मेरे प्यारे विद्यार्थियों, ये आर्टिकल आप लोगों के लिए ही है! इसमें आपको Bihar Post Matric Scholarship 2025 के बारे में सारी जरूरी बातें बताई गई हैं। साथ ही, 2025 में बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए कैसे अप्लाई करना है, इसकी पूरी जानकारी भी दी गई है, ताकि आप आसानी से इस स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकें। उम्मीद है, आपको ये आर्टिकल पसंद आएगा। इसे लाइक करें, शेयर करें और कमेंट करके बताएं कि आपको ये कैसा लगा|

 

Leave a Reply