You are currently viewing Bihar Police SI  Admit Card 2025 : How to Check & Download Bihar Daroga Admit Card 2025?
Bihar Police SI Admit Card 2025

Bihar Police SI Admit Card 2025 : How to Check & Download Bihar Daroga Admit Card 2025?

Bihar Police S.I Admit Card 2025 : अगर आपने बिहार पुलिस में दरोगा बनने के लिए फॉर्म भरा था और अब 18 जनवरी और 21 जनवरी 2026 को होने वाले एग्जाम के एडमिट कार्ड का वेट कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है! बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग, पटना 30 दिसंबर 2025 को एडमिट कार्ड जारी कर देगा।

अगर आप अपना बिहार दरोगा एडमिट कार्ड 2025 देखना और डाउनलोड करना चाहते हैं, तो ये लेख पूरा पढ़ें। इसमें हमने एडमिट कार्ड देखने और डाउनलोड करने का तरीका अच्छे से बताया है, जिससे आप आसानी से अपना एडमिट कार्ड पा सकें।

Bihar Police S.I Admit Card 2025 : Overviews

लेख का नाम Bihar Police S.I Admit Card 2025
लेख का प्रकार  Admit Card
पद का नाम Sub Inspector (SI)
पदों की संख्या 1799
परीक्षा की तिथि 18 जनवरी एवं 21 जनवरी 2026
एडमिट कार्ड के जारी होने की तिथि 30 दिसंबर 2025
एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने की प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट  Click Here

 

बिहार दारोगा एडमिट कार्ड में क्या-क्या जानकारी दी गई है?

  • नाम
  • माता-पिता का नाम
  • रोल नंबर
  • जन्म तिथि
  • आवेदन/पंजीकरण नंबर
  • हस्ताक्षर
  • फोटो
  • परीक्षा की तारीख
  • परीक्षा केंद्र का नाम आदि।

Bihar Police S.I Recruitment 2025 : Eligibility Criteria

  • भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
  • ज़्यादा जानकारी के लिए, कृपया आधिकारिक सूचना पढ़ें।

Bihar Police S.I Recruitment 2025 : Age Limit as on 01-08-2025

  • न्यूनतम आयु: 20 साल (सभी वर्ग)
  • अधिकतम आयु: 37 साल (सामान्य / ईडब्ल्यूएस पुरुष)
  • अधिकतम आयु: 40 साल (सामान्य / ईडब्ल्यूएस महिला)
  • अधिकतम आयु: 40 साल (बीसी / ईबीसी पुरुष और महिला)
  • अधिकतम आयु: 42 साल (एससी / एसटी पुरुष और महिला)
  • नियमों के अनुसार आयु में छूट अलग से मिलेगी।

बिहार पुलिस S.I 2025: ऑनलाइन आवेदन करते समय ज़रूरी दस्तावेज़|

  • दसवीं/ एसएससी/ मैट्रिकुलेशन, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन (अगर है तो) के सर्टिफिकेट
  • पते का सबूत (आधार कार्ड/ वोटर आईडी/ ड्राइविंग लाइसेंस/ पासपोर्ट/ राशन कार्ड/ जन्म प्रमाण पत्र में से कोई एक)
  • JPEG/ PNG फॉर्मेट में हाल ही का पासपोर्ट साइज फोटो
  • हिंदी और अंग्रेजी में सिग्नेचर. दोनों सिग्नेचर वाइट पेपर पर ब्लैक इंक से JPEG/ PNG फॉर्मेट में होने चाहिए.

Bihar Police S.I Recruitment 2025 : Pay Scale & Mode of Selection

  • उप निरीक्षक/सार्जेंट का वेतनमान: रु. 35,400 – 1,12,400/- (लेवल-6) रहेगा।
  • चयन प्रक्रिया: पहले प्री एग्जाम होगा, फिर मेन्स एग्जाम, उसके बाद पीएसटी/पीईटी और आखिर में मेरिट लिस्ट बनेगी।

Physical Standards (Physical Standard Test)

पुरुष उम्मीदवार:

  • कद: 165 सेमी (सामान्य, बीसी), 160 सेमी (ईबीसी, एससी, एसटी)
  • छाती: 81–86 सेमी (सामान्य, बीसी), 79–84 सेमी (ईबीसी, एससी, एसटी)

महिला उम्मीदवार:

  •  कद: 155 सेमी (सभी)
  • वजन: 48 किलो (कम से कम)

Physical Efficiency Test

दौड़:

  • पुरुष: 6 मिनट 30 सेकंड में 1.6 कि.मी.
  •  महिला: 6 मिनट में 1 कि.मी.

ऊँची कूद

  • पुरुष: 4 फीट
  • महिला: 3 फीट

लंबी कूद

  • पुरुष: 12 फीट
  • महिला: 9 फीट

गोला फेंक

  • पुरुष: 16 पाउंड का गोला, 16 फीट
  • महिला: 12 पाउंड का गोला, 10 फीट

How to Download BPSSC Bihar Police SI Pre Admit Card 2025

  • बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट https://bpssc.bih.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर निषेध सब-इंस्पेक्टर (SI) प्रीलिम्स परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करें या इसी तरह के लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/यूजर आईडी और पासवर्ड/जन्म तिथि (DD-MM-YYYY) डालकर लॉग इन करें।
  • अगर कैप्चा कोड पूछा जाए तो उसे दर्ज करें और लॉगिन पर क्लिक करें।
  • आपका प्रीलिम्स एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट ले लें।
  • प्रिंट किया हुआ एडमिट कार्ड और एक वैलिड फोटो आईडी प्रूफ एग्जाम सेंटर पर साथ लेकर जाएं।

Important Links

Download Admit Card Click Here

Link Active on 30 December 2025

Exam Date Notice Click Here
Official Website Click Here
Join US WhatsApp || Telegram

 

निष्कर्ष :

दोस्तों, आज के इस लेख में, मैंने आपको बिहार दरोगा एडमिट कार्ड 2025 के बारे में पूरी जानकारी दी है। इससे आप आसानी से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी अच्छी लगेगी। अगर आपको यह जानकारी पसंद आती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों और परिचितों के साथ शेयर करें। अगर आपके मन में इस लेख से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है, तो उसे नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर ज़रूर बताएं।

FAQ’s

बिहार दरोगा प्रवेश पत्र 2025 कैसे डाउनलोड करें?

आप बिहार दरोगा प्रवेश पत्र 2025 को इसकी सरकारी वेबसाइट पर जाकर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

बिहार दरोगा प्रवेश पत्र 2025 कब जारी होगा?

बिहार दरोगा प्रवेश पत्र 2025, 30 दिसंबर 2025 को जारी किया जाएगा।

Leave a Reply